ShayariSad

Top 150+ Dil Todne Wali Shayari | दिल टूटने वाली शायरी

Dil Todne Wali Shayari : जो चीज हमें सुख देती है वहीं चीज एक दिन हमे दुःख दर्द भी देती है इन्हीं में से एक इश्क मोहब्बत प्यार है जो की शुरू में हमे बहुत सुख देता है। जब हमारे गर्लफ्रेंड बनती है जब हम उस से बहुत ज्यादा इश्क करने लग जाते है। हमारे बिना उस का और उस के बिना हमारा मन नहीं लगता है।

लेकिन अगर हमारी प्रेमिका हमे धोखा देती है वह हमारे दिल के साथ खेलती है। हमारे दिल को तोड़ देती है तो हमे बहुत ज्यादा दुःख होता है। ऐसे में हम अपने दिल टूटने के दर्द को छुपा नहीं सकते इसे अपने WhatsApp Status के माध्यम से लोगो तक पहुंचाते है। इस के लिए अपने व्हाट्सएप स्टेटस में हम दिल टूटने वाली शायरी (Dil Todne Wali Shayari) लगाते है। 

अगर आपको भी Dil Todne wali Shayari पढ़नी है तो आप ShayariBox.in मंच के एक सही लेख में आए हो, इस लेख में हमने बहुत ही अच्छी अच्छी दिल टूटने वाली शायरी साझा की है। 

Dil Todne wali Shayari

Dil Todne wali Shayari

कुछ भी मेरा नहीं मेरे पास, 

अब तो मेरा दिल भी नही मेरे पास। 

तुमसे मोहब्बत बहुत करते है हम,

तुम हजार बार भी दिल तोड़ोगे फिर भी तुमसे ही करेंगे। 

दिन में भी आप, मेरी रातों में भी आप, 

आप से सच्चा प्यार किया है। 

मेरी जिंदगी बन चुके हो आप।

बहुत गलतियां करता हूँ।   

एक गलती तुझे अपना समझने की कर बैठा। 

Dil Todne wali Shayari
Dil Todne wali Shayari

दिल को धड़कना तुमने सिखाया….

फिर दिल तोड़कर तुम ने हमे बहुत रुलाया। 

Dil todne wali shayari Hindi

Dil todne wali shayari Hindi

तुम तोड़ते रहो हर रोज नए बहाने से मेरा दिल,

अब तो हमारे दिल को तुम्हारे हाथो,

टूटने में भी मजा आने लगा है। 

आँखों का पानी और दिल की दर्द भरी कहानी,

यह बताती है कि यह इंसान कितने दर्द से गुजरा हुआ है। 

बेतरतीब बिखरी यादों को समेटना पड़ा। 

टूटे दिल के टुकड़ों को मिलाकर,

दिल को फिर से जोड़ना पड़ा।  

Dil todne wali shayari Hindi
Dil todne wali shayari Hindi

झूठ कपट दिखावा नहीं आता

किसी ने हमारा दिल तोड़ा,

पर हमे किसी का दिल तोड़ना नहीं आता। 

बेवफा शायरी दिल टूटने वाली फोटो

बेवफा शायरी दिल टूटने वाली फोटो

आँखों मे आ जाते है आँसू दिल टूटने पर,

फिर भी लबो पे मेरे हसी रखनी पड़ती है!💚

जब दिल किसी पे ठहर जाए,

तो दिल टूटे बिना कैसे रह जाए। 

तुम लड़की हो दिल बहला लोगी,

हमारा दिल टूटने पर भी कोई हाल नहीं पूछता। 

हर मुश्किल से गुज़र जाना सीखो,

पता नही कब दिल टूट जाए। 

बेवफा शायरी दिल टूटने वाली फोटो
बेवफा शायरी दिल टूटने वाली फोटो

ना हक़ दो इतना के तक़लीफ़ हो तुम्हें,

ना दिल दो किसी को जो टूटने पर दर्द हो तुम्हे।  

ज़ख्म मिले और दर्द ना हो,

इश्क में दिल न टूटे, 

ऐसा कभी हों नही सकता। 

इस दौर के लोग भी कमाल करते हैं,,

अपना बोल कर दिल दुखाया करते है। 

जिन्हें सर पर बिठाओ,

अक्सर वही दिल तोड़ कर जाते है।  

बेवफा शायरी दिल टूटने वाली फोटो

मुझे अधूरी मोहब्बत मिली तो नींदें भी रूठ गयी,

अब तो तुम्हारे फिर से आने की उम्मीद भी टूट गई। 

बड़ी मासूमियत से चाहा था तुझे।

पर तुमने तो हमारा यह दिल ही तोड़ दिया। 

वो किसी का दिल नही तोड़ती…. 

हम यह बोलते थे उस के बारे में,

लेकिन हम गलत थे। 

अपनापन तो हर कोई दिखाता है,

पर उस के बाद दिल तोड़ कर चला जाता है। 

प्यार में दिल टूटने वाली शायरी 2 line

प्यार में दिल टूटने वाली शायरी 2 line

अक्सर जो दिलों में होते हैं, 

वो ही दिल तोड़ कर जाते है। 

काश ये दिल पत्थर का बना होता,

तुम्हारे तोड़ने से टूटता तो नहीं। 

मैं भी हंसना चाहता हूं,

पर दिल टूटने वाले हंस नहीं पाते है। 

दिल अगर भर ही गया है, तो कहने में डर कैसा…,

छोड़ कर जाने वाले को आज तक कौन रोक पाया है।

प्यार में दिल टूटने वाली शायरी 2 line
प्यार में दिल टूटने वाली शायरी 2 line

इश्क़ की भी जनाब, क्या खूबसूरत हस्ती है, 

दिल तोड़ते है लोग, लगता है दिल की कीमत कितनी सस्ती है। 

मै अब जीत भी जाऊं तो यह दिल खुश नहीं होता।

यह दिल जिस ने तोड़ा है वह हमारा कोई खास था। 

नया पाने की चाहत में, पुराना छूट जाता है , 

यह कलयुग है यहां बेहतर की तलाश में,

किसी का दिल तक तोड़ दिया जाता है।

तुम दिल को दुखा के खुश हो तो रहो यार,

गलती हो हमारी ही है कि तुम्हे हमने दिल में जगह दी। 

प्यार में दिल टूटने वाली शायरी 2 line

गु़ज़ारा हो ही जाता है हमारा तेरे बग़ैर भी,

अब हम जीना सिख गए है तेरी यादों के सहारे। 

सुकून तो बहुत मिला होगा,

तुझे हमारा यह दिल तोड़ कर। 

आज हम तुम्हारे दिल की ख्वाइश पूरी करते है। 

तुम हमे छोड़ना चाहती हो, हम तुम्हे इस रिश्ते से आजाद करते है! 

इश्क अगर ख़ाक न कर दे तो, 

ख़ाक इश्क हुआ l 

इश्क में अगर दिल ही ना टूटे तो, 

फिर क्या इश्क हुआ।  

दिल टूट जाने वाली शायरी Girl

दिल टूट जाने वाली शायरी Girl

जख्म दिल पर लगे, जब वो खफा हुए,

दिल टूट ही गया, जब वो जुदा हुए। 

दिल से लिखी बाते, दिल को छू जाती है, 

दिल तोड़ते वाली अक्सर दिल से उतर जाती है। 

ना हिम्मत ना हौसला, ना कोशिश करता है। 

दिल एक बार टूट जाने से, 

मोहब्बत नाम से भी डरता है। 

दिल उन्हीं का टूटता है, 

जो सच्चा प्यार करते है। 

दिल टूट जाने वाली शायरी Girl
दिल टूट जाने वाली शायरी Girl

अपने दिल के दर्द को छुपाना कितना मुश्किल है,

यह बिना दिखाए भी चेहरे पर दिख ही जाता है। 

मर चुका है यह दिल मगर जिंदा हूँ मैं,

हमने मोहब्बत भी उस बेवफा से की,

इस बात को लेकर बहुत शर्मिंदा हु मैं। 

दिल मे चाहत के दिये जलते रहेगे,

तुम तोड़ गए तो क्या हुआ।

हम तुमसे मोहब्बत करते रहेंगे। 

दिल टूटने वाली शायरी copy paste

दिल टूटने वाली शायरी copy paste

तेरे छोड़ जाने के बाद,

यह दिल टूटा टूटा सा लगता है। 💔

टूट गया दिल, पर इसे

चाहत आज भी तेरी ही है।

इस कदर चोट खाई है दिल पे, 

की उसे किसी को दिखा भी नहीं सकता।  

टूटे दिलो को जोड़ने मे माहिर थे हम। 

जब दिल ही अपना टूटा तो, कोई हुनर काम नहीं आया। 💔

दिल टूटने वाली शायरी copy paste
दिल टूटने वाली शायरी copy paste

तेरे इश्क़ ने दिया सुकून इतना,

तेरे जाने के बाद तो सुकून ही छिन गया। 

दिल जलाने का अच्छा हुनर रखती हो। 

हमारा दिल तोड़ कर हंसती हो। 

बह गए सारे सपने उसके,

साथ पूरी जिंदगी बिताने के। 

तमाम शिकायते इस दिल की भी है,

हर बार मोहब्बत में क्यों इसे ही टूटना पड़ता है। 

दिल टूटने वाली शायरी copy paste

पता नही कैसे इश्क में दिल टूटता है। 

फिर हमे भी किसी से इश्क हुआ,

और पता चला की इश्क में दिल टूटता नही,

दिल को तोड़ा जाता है। 💔

Conclusion

अगर आपने भी किसी से सच्चा प्यार (True Love) किया है और उसने आप के प्यार का फायदा उठाया है तो इस लेख की दिल तोड़ने वाली शायरी (Dil Todne Wali Shayari) आपको जरूर पसंद आई होगी। हम ज्यादा तर वही Heart Broken Shayari शायरी हमारे ShayariBox.in मंच के माध्यम से आप तक पहुंचाते है जो शायरी बेहतर हो और आपको भी पढ़ने में अच्छी लगे।

बहुत से लोग दिल टूटने वाली शायरी को heart broken shayari (Dil Todne Wali Shayari) लिख कर भी खोजते है। आप इस लेख को अपने खास दोस्तो और पड़ोसियों से साथ भी शेयर कर सकते हो। 

Ankit Dhakad

मेरा नाम अंकित धाकड़ है। मुझे हिंदी भाषा में लेख लिखना अच्छा लगता है। इस वजह से मैं आप के साथ नई नई जानकारी लिख कर साझा करता हूं। मैं राजस्थान के बारां जिले के छोटे से गांव राई का रहने वाला हूं। मेने हिंदी साहित्य से अपनी पढ़ाई पूरी करी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button