तेजाजी महाराज राजस्थान के प्रसिद्ध लोक देवता हैं। अगर आप भी तेजाजी महाराज के भक्त हो और आप भी ढूंढ रहे हो Tejaji Shayari status, तेजाजी महाराज शायरी स्टेटस 2 line, वीर तेजाजी स्टेटस तो आपका इस बेहतरीन तेजाजी शायरी लेख में स्वागत है।
मैं भी तेजाजी का बहुत बड़ा भक्त हूं और भक्तों के लिए तेजाजी की शायरी स्टेटस लिखता हूं। अगर आप भी तेजाजी के भक्त हैं तो मुझे आशा है कि मेरे द्वारा लिखी गई इस लेख में तेजाजी शायरी आपको पसंद जरूर आएगी। अगर आप इस लेख तक तेजाजी महाराज शायरी स्टेटस की तलाश करते हुए आए हो तो आपको यह लेख जरूर पढ़ना चाहिए। आप इस लेख की शायरी स्टेटस को अपने WhatsApp Status में भी लगा सकते हो।
Tejaji Shayari status
तेजाजी आपकी भक्ति मैं इस तरह
करता चला गया
तेजाजी मैं आपकी भक्ति में बहेकता
चला गया
जिसे अत्यधिक चाहो ,
वही साथ छोड़ देता हैं
तेजाजी आप सदैव हैं मेरे साथ मुझे सम्भालने को..
छोड़ो साहब मोहब्बत का
रोग
करनी है तो तेजाजी की भक्ति करो।
वीर तेजाजी स्टेटस
अगर कभी सन्यांसी बने हम
तो ध्यान आपका ही लगाएंगे तेजाजी
मेरी हसीं की
हर वजह तुम हो तेजाजी महाराज
सुनो तेजाजी....
आपके मिलने से कुछ
ऐसी बात हो गयी
कि कुछ भी नहीं था मेरे पास
और ज़िन्दगी से मुलाक़ात हो गयी...
भाव अगर सच्चा हैं तो ,
भगवान एक ही हैं
राम कहूं या तेजाजी, बात तो एक ही हैं।
जब इस दुनिया से मेरी विदाई हो
तेजाजी मेरे हाथो में तेरी कलाई हो ..
यकीन करो , जब तेजाजी महाराज देंगे
तो बेहतर नही , बेहतरीन देंगे...
मेरे तेजाजी महाराज, बस आप साथ रहना
दुनियां तो वैसे भी
किसी की नहीं होती...
इस जिन्दगी में, तेजाजी महाराज के सिवा.
आता नही है कोई, मेरा हाल पूछने..
खुशियां देती है मुझे तेजाजी महाराज की भक्ति।
वरना हम भी कभी अधूरी मोहब्बत के दर्द से जूझ रहे थे।
यह सब वीर तेजाजी महाराज की
कृपा का असर है़
दुनिया का दिया हर दर्द
अब मुझ पर बे'असर हैं..
वीर तेजाजी शायरी स्टेटस
रग-रग में बसा बस तेजाजी का नाम हैं
एक वही तो हैं , जो
मेरे पंखो की उड़ान हैं...
अंधेरा नहीं होता
उसके जीवन में जनाब
जिसका सवेरा
तेजाजी के दर्शन से हो❤️।
कभी ख़ुशी से ख़ुशी की
तरफ़ नहीं देखा
हमने जब भी देखा तेजाजी महाराज की तरफ देखा।
खुशी खुद चलकर हमारे पास आ गई।
लोग कहते आज बोहोत
जच रहीं हैं तेरी आंखें
मेने कहा, आज तेजाजी का
दीदार जो कर लिया इन्होंने।
तेजाजी की
भक्ति में चूर रहते हैं,
जो मिले उसी में खुश रहते हैं।।
हजारों रंग हैं इस दुनिया में.....,
पर हमे तो सिर्फ तेजाजी के रंग में रंगना है।
तेरी हर बात का जवाब यही है,,
तेजाजी महाराज ही मेरे लिए सब कुछ है यह बात बिलकुल सही है।
आये हैं कुछ माँगने तेजाजी महाराज
तेरे दर पे खड़े हैं
खुश रहे हमेशा वो
जो तुमसे - हमसे जुड़े हैं ..
कट जाएं संकट जिनकी शरण में
बैठ कर तो देखो मेरे तेजाजी महाराज के चरण में...
मेरा अंधेरा भी आप,
मेरा सवेरा भी आप
हे तेजाजी आपसे ही मेरी सुबह, आपसे ही मेरी शाम
तेजाजी महाराज शायरी स्टेटस 2 line
माना की मेरी सबको खबर है
पर सब से ज्यादा मेरी खबर मेरे तेजाजी महाराज को है।
कुछ तो 'उड़ लेंगे'
इस बात का भरम था,
कुछ भरोसा भी था तेजाजी महाराज की भक्ति पर...
हाथ की लकीरों पर नही
लकीरें बनाने वाले तेजाजी पर भरोसा रखो
सब रूठ जाये परवाह नहीं मगर आप मत रूठना मेरे तेजाजी महाराज
प्यार इश्क मोहब्बत सब धोखेबाजी है…
अपनी लाइफ में तो तेजाजी महाराज की भक्ति ही काफी है।
हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा लिखा गया यह तेजाजी शायरी लेख आपको जरूर पसंद आया होगा। अगर आपको इस प्रकार के लेख पढ़ने में अच्छे लगते हैं तो आप हमारे इस ब्लॉक के अन्य लेख भी पढ़ सकते हो साथ ही आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हो जिसे से आपके दोस्त भी इस प्रकार की तेजाजी शायरी का लाभ उठा सके।
यह भी पढ़े :-