नमस्कार दोस्तों अगर आपको भी किसी लड़की या अपनी गर्लफ्रेंड की शायरी के द्वारा तारीफ करनी है तो आपका इस लेख में स्वागत है। इस लेख में हमने आपके साथ Khubsurti ki tareef Shayari, खूबसूरती की तारीफ शायरी 4 लाइन, स्त्री की सुंदरता पर शायरी, चेहरे की सुंदरता पर शायरी आदि शायरियां साझा करी है। जिन्हे आप पढ़ सकते हो और अपनी प्रेमिका को भेज सकते हो।
आप इस लेख की शायरी के द्वारा अपनी गर्लफ्रेंड की खूबसूरती की तारीफ कर सकते हो। यह शायरी लेख अपनी प्रेमिका की तारीफ करने के लिए बहुत ज्यादा उपयोगी है। यह Khubsurti ki tareef Shayari लेख हमारी Shayaribox.in की टीम ने बड़ी मेहनत से लिखा है।
khubsurti ki tareef shayari in hindi
होने लगी थी ठीक तबीयत मेरी मगर...
तुम्हारी खूबसूरती देख कर फिर बिगड़ गई। 🙃
दुनिया तो सिर्फ चाँद पे ही गयी है।
हमारे पास तो पूरा चांद ही है।
चाँदी उगने लगी है बालो मे,
उम्र तुम पर हसीन लगती है...💞
बहुत कुछ लिखना चाहते हैं तुम्हारी खूबसूरती के बारे में
पर शब्द कम पड़ जाते है लिखते लिखते।
कजरारी सी गहरी आंखों को...
हम देख कर फिदा हो गए।
आप इतनी खूबसूरत हो कि मैं दुआ करता हूं।
कही आपको नजर न लग जाए इस बात से डरता हूं।
यूँ तो किसी के भी लिए लिखी नहीं दो पंक्तियाँ,
पर तुम्हारी खूबसूरती देख कर खुद को रोक न सके।
जिंदगी बहुत खूबसूरत है आपकी तरह
इस लिए इसे बेकार की बातो और
झगड़ा में बर्बाद ना करे l
खूबसूरती की तारीफ शायरी 2 लाइन
आपको मैंने निगाहों में बसा रखा है,
आप जैसी खुबसूरती मेने और कही नही देखी है।
जिंदगी बहुत ही खूबसूरत है,
यह मुझे आपकी खूबसूरती देख कर पता चला।
बेहद खूबसूरत "गजल" हो तुम,
तुम्हे हर पल गुनगुनाती हूँ मैं..
मैंने देखा है चंद हसीनों को
जो एक सांवली से जलते हैं।
तुम खूबसूरत हो दुनिया जानती है।
मैं तुमसे प्यार करता हु क्या तुम जानती हो।
खुबसुरत सा वो पल था
पर क्या करे वो कल था
जब एक खूबसूरत लड़की मेरे साथ थी।
सनम की खूबसूरती की तारीफ शायरी
जहा चूमा था माथे को हम ने
आज भी वो बिंदी वही लगाती है।
और वह बिंदी लगाने के बाद बहुत खूबसूरत दिखती है।
तुम्ही...........को सुकून तुम्हीं को कहर लिखा है
हमने तुम्हारी निगाहों को
खूबसूरत शहर लिखा है..
तुम वो खूबसूरत किनारा हों ...
जहां मैं हमेशा के लिए
ठहरने को तैयार बैठा हूं... ❗️❕
तुमसा न हसीं है कही भी।
तुम जैसा मिला न कही भी।
तुम्हारे जैसी खुबसूरती न देखी कही भी।
किस लिए देखते हो आईना
तुम तो खुद से भी खूबसूरत हो
✨💭💯
ये आईने नहीं दिखा सकते तुम्हे तुम्हारी खूबसूरती
अगर तुम्हे देखनी है तो मेरी आंखों में झांक कर देखो
दिल को जीतने वाला जिगर हम भी रखते हैं।
कत्ल कर दे वो नजर तुम भी रखते है❤️💯
अब तुम्हारी तारीफ़ मे मै और क्या लिखूं,
जो भी लिखूं कम ही लगता है।
काश उसे पता होता,
वो सबसे ज्यादा खूबसूरत मेरी आँखों मे दिखती है!
हम आपको चाँद बुलाते हैं,
आप खूबसूरत ही इतने हो।
Khubsurti ki tareef shayari in hindi for girl
यूँ इशारे ना किया करो तुम, मेरा दिल फिसल जाएगा..!!
तुम्हारी खूबसूरती देख कर हमे इश्क हो जायेगा।
उसके होठों को चूमा तो, मुझे ये एहसास हुआ
सिर्फ़ पानी ही ज़रुरी नहीं होता है प्यास बुझाने के लिए
आज तो कतई जहर लग रही हो तुम
चांद तारों को पीछे छोड़ कर उस से भी खूबसूरत लग रही हो तुम।
कागज़ है कलम भी है और जुबां पे तेरा नाम है..!!
लेकिन तेरी खूबसूरती को बया करने के लिए शब्द नही मिल रहे।
Tareef Shayari for Beautiful Girl
बहुत तारीफ़ करता था में उसकी बिंदी की..!!
शब्द कम पड़ गए जब उसने कानों में झुमके पहने..!!
जिसे सोचने मात्र से ही चहरे पर ख़ुशी आ जाती है
वह मेरी जिंदगी का खूबसूरत शख्स हो तुम।
छू लेते है तुम्हारे एहसास को बंद आँखों से भी.
इतनी खूबसूरत जो हो तुम।
सुंदरता वही है जो सादगी मे है,
जैसे आपकी है।
खूबसूरत तो तुम बहुत ज्यादा हो, अदाएं भी हसीन व कमाल रखती हो,
और भी दिलकश लगती हो जब बालों में फूल लगा लेती हो।
खूबसूरती की तारीफ शायरी 4 लाइन
ये हकीकत है कि तु मेरी हसरत हो,
जो बस सपनों में मिले वही दौलत हो,
क्यों देखती हो तुम आइना,
तुम तो कायनात से भी खूबसूरत हो।
धीरे से लबों पे
पिघला है यह सवाल.......
तू ज़्यादा ख़ूबसूरत है
या तेरा ख़्याल.......!!!
सुर्ख गुलाब सी तुम हो,
जिन्दगी के बहाव सी तुम हो,
हर कोई पढ़ने को बेकरार,
पढ़ने वाली किताब सी तुम हो🩷
कितना खूबसूरत चेहरा है तुम्हारा
ये दिल तो बस दीवाना है तुम्हारा
लोग कहते है चाँद का टुकड़ा तुम्हें
पर मैं कहता हूँ चाँद भी एक टुकड़ा है तुम्हारा।।
मोहब्बत के फूल खिलते हैं
तेरी खूबसूरत आँखों में,
जहाँ देखे तू एक नजर
वहाँ खुशबू बिखर जाए....
✨💭💯
जिसे सोचने मात्र से ही चहरे पर ख़ुशी आ जाये
वो खूबसूरत एहसास हो तुम!!💖🥰
और जिसे देखने के बाद कुछ देखना बाकी नही रहता ।
ऐसी ही शख्सियत खास हो तुम।।
मुझे आशा है कि आपको खूबसूरती की तारीफ शायरी लेख पसंद आया होगा। अगर आपको यह लेख पसंद आया है तो आप इस लेख की खूबसूरती की तारीफ शायरी स्टेटस को अपने WhatsApp Status में भी लगा सकते हो और इसी के साथ आप इन शायरी को अपने इंस्टाग्राम, फेसबुक पर भी शेयर कर सकते हो।
इस लेख में हमने लगभग 130 से भी ज्यादा खूबसूरती की तारीफ शायरी लिखी है। आप इस लेख को अपने उन दोस्तो के साथ भी शेयर कर सकते हो जिन के गर्लफ्रेंड है। जिस से आपके गर्लफ्रेंड वाले सभी दोस्त भी शायरी के द्वारा अपनी गर्लफ्रेंड की खूबसूरती की तारीफ कर सके। गर्लफ्रेंड की तारीफ करने से couple के बीच प्यार और ज्यादा बढ़ जाता है। आज के समय में गर्लफ्रेंड की तारीफ करने का सब से अच्छा जरिया शायरी ही है। शायरी के द्वारा तारीफ करना आपकी गर्लफ्रेंड को भी जरूर पसंद आएगा।