Type Here to Get Search Results !

New 170+ गोगाजी महाराज शायरी | Gogaji Maharaj ki Shayari in Hindi

0
गोगाजी महाराज का जन्म गोरखनाथ के वरदान से ददरेवा चुरू में चौहान वंश में हुआ था। इनके पिता का नाम जेवरसिंह और माता का नाम बाछल कंवर था। गोगा जी महाराज का प्रसिद्ध मंदिर गोगा मेडी हनुमानगढ़ में स्थित है। अगर आप भी गोगाजी महाराज के भक्त हो और आप भी इस लेख तक Gogaji Maharaj ki Shayari ढूंढते हुए आए हो तो आप एक सही जगह पर आए हो। 

हमने इस लेख में आपके लिए Goga ji Shayari साझा करी है जिन्हें आप अपने WhatsApp Status में लगा सकते हो इसी के साथ आप इन गोगाजी महाराज शायरी को अपने Social Media पर भी शेयर कर सकते हो। आप बिना समय गवाए इस लेख के Gogaji Maharaj Shayari को पढ़ना शुरू कर सकते हो। इस लेख में आपको Gogaji Shayari के अलावा Goga ji Status, Gogaji Quotes आदि दिए गए है जिन्हे भी आप पढ़ सकते हो।


Gogaji Maharaj Shayari



गोगाजी आपकी भक्ति मैं इस तरह 
करता चला गया
गोगाजी मैं आपकी भक्ति में बहेकता
चला गया





आये हैं कुछ माँगने गोगाजी महाराज 
तेरे दर पे खड़े हैं
खुश रहे हमेशा वो
जो तुमसे - हमसे जुड़े हैं ..

Gogaji Maharaj ki Shayari




कट जाएं संकट जिनकी शरण में
बैठ कर तो देखो मेरे गोगाजी महाराज के चरण में...


Gogaji Maharaj ki Shayari




मेरा अंधेरा भी आप, मेरा सवेरा भी आप
हे गोगाजी आपसे ही मेरी सुबह, आपसे ही मेरी शाम 




माना की मेरी सबको खबर है
पर सब से ज्यादा मेरी खबर मेरे गोगाजी महाराज को है। 





कुछ तो 'उड़ लेंगे' 
इस बात का भरम था,
कुछ भरोसा भी था गोगाजी महाराज की भक्ति पर...





हाथ की लकीरों पर नही
लकीरें बनाने वाले गोगाजी पर भरोसा रखो






सब रूठ जाये परवाह नहीं मगर आप मत रूठना मेरे गोगाजी महाराज 




प्यार इश्क मोहब्बत सब धोखेबाजी है…
अपनी लाइफ में तो गोगाजी महाराज की भक्ति ही काफी है।  


Gogaji Maharaj ki Shayari




छोड़ो साहब मोहब्बत का 
रोग
करनी है तो गोगाजी की भक्ति करो। 





अगर कभी सन्यांसी बने हम
तो ध्यान आपका ही लगाएंगे गोगाजी 




मेरी हसीं की
हर वजह तुम हो गोगाजी महाराज 



भाव अगर सच्चा हैं तो , 
भगवान एक ही हैं
राम कहूं या गोगाजी, बात तो एक ही हैं। 




जब इस दुनिया से मेरी विदाई हो
गोगाजी मेरे हाथो में तेरी कलाई हो ..



यकीन करो , जब गोगाजी महाराज देंगे
तो बेहतर नही , बेहतरीन देंगे...




लोग कहते आज बोहोत 
जच रहीं हैं तेरी आंखें
मेने कहा, आज गोगाजी का 
दीदार जो कर लिया इन्होंने। 





गोगाजी की 
भक्ति में चूर रहते हैं,
जो मिले उसी में खुश रहते हैं।।






हजारों रंग हैं इस दुनिया में.....,
पर हमे तो सिर्फ गोगाजी के रंग में रंगना है। 

Gogaji Maharaj ki Shayari



जिसे अत्यधिक चाहो , 
वही साथ छोड़ देता हैं
गोगाजी आप सदैव हैं मेरे साथ मुझे सम्भालने को..




सुनो गोगाजी....
आपके मिलने से कुछ ऐसी बात हो गयी
कि कुछ भी नहीं था मेरे पास
और ज़िन्दगी से मुलाक़ात हो गयी...





मेरे गोगाजी महाराज, बस आप साथ रहना
दुनियां तो वैसे भी 
किसी की नहीं होती...



इस जिन्दगी में, गोगाजी महाराज के सिवा.
आता नही है कोई, मेरा हाल पूछने..


Gogaji Maharaj ki Status




खुशियां देती है मुझे गोगाजी महाराज की भक्ति। 
वरना हम भी कभी अधूरी मोहब्बत के दर्द से जूझ रहे थे। 



Gogaji Maharaj ki Shayari




यह सब श्री गोगाजी महाराज की 
कृपा का असर है़
दुनिया का दिया हर दर्द 
अब मुझ पर बे'असर हैं..


गोगाजी महाराज शायरी




रग-रग में बसा बस गोगाजी का नाम हैं
एक वही तो हैं , जो 
मेरे पंखो की उड़ान हैं...



अंधेरा नहीं होता
उसके जीवन में जनाब
जिसका सवेरा
गोगाजी के दर्शन से हो❤️।  


कभी ख़ुशी से ख़ुशी की 
तरफ़ नहीं देखा 
हमने जब भी देखा गोगाजी महाराज की तरफ देखा। 
खुशी खुद चलकर हमारे पास आ गई। 


तेरी हर बात का जवाब यही है,,
गोगाजी महाराज ही मेरे लिए सब कुछ है यह बात बिलकुल सही है। 


हमने यह लेख बड़ी मेहनत से लिखा है इस वजह से मुझे आशा है कि अगर आपने हमारे द्वारा लिखा गया यह गोगाजी महाराज शायरी लेख पढ़ा है तो आपको जरूर पसंद आया होगा। अगर आपको यह लेख पसंद आया है तो इस लेख की गोगाजी महाराज शायरी को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करना ना भूले। 

यह भी पढ़े :-



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad